मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्यार के लिए पत्नी ने पति को दिया धोखा, ससुराल जाते वक्त प्रेमी के साथ रची अपहरण की साजिश - धर दबोचा

प्रेम प्रसंग के चलते झूठे अपहरण की साजिश रचने वाली महिला व उसके प्रेमी को पुलिस ने 10 घंटे के अंदर ही धर दबोचा.

प्यार के लिए पत्नी ने पति को दिया धोखा,प्रेमी के साथ रची अपहरण की साजिश

By

Published : Aug 19, 2019, 10:41 PM IST

सतना। नई बस्ती से अपने पति के साथ ससुराल जा रही नवविवाहिता की रास्ते में दो बाइक सवारों ने कट्टे की नोक पर अगवा कर लिया और विरोध करने पर पति को मारने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए.

प्यार के लिए पत्नी ने पति को दिया धोखा,प्रेमी के साथ रची अपहरण की साजिश

घटना के बाद पीड़ित पति ने उचेहरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जहां पुलिस द्वारा घेराबंदी कर महज 10 घंटे के अंदर ही आरोपी सहित महिला को भी धर दबोचा, इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी देवेंद्र यादव सहित महिला को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है.

इस मामले में पुलिस ने बताया कि महिला और आरोपी देवेंद्र यादव के बीच प्रेम प्रसंग लंबे समय से चल रहा था, जिसके चलते दोनों ने अपहरण की झूठी साजिश रची थी, लेकिन पुलिस ने नवविवाहिता व उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details