सतना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड पर ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के ATM को तोड़ने का प्रयास किया गया. बदमाशों ने ATM को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, हालांकि वे वारदात को अंजाम देने में कामयाब नहीं रहे. फिलहाल एटीएम की कैश मशीन सुरक्षित बताई जा रही है.
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का ATM लूटने की कोशिश, मामला दर्ज - Satna news
सतना में एक बार फिर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में ATM लूटने की कोशिश हुई. देर रात बदमाशों ने एटीएम लूटने का प्रयास किया, जिसमें वे सफल नहीं हो सके. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
ATM लूट की वारदात
घटना की जानकारी मिलते ही बैंक अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए. सिटी कोतवाली पुलिस ने घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. इसके पहले जिले के अमरपाटन में SBI के ATM को आरोपी कार में ले गए थे.
वहीं दूसरी घटना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र सज्जनपुर में हुई थी. यहां भी एटीएम को तोड़ा गया था. अभी तक इन मामलों का खुलासा नहीं हो पाया है.
Last Updated : Feb 14, 2020, 3:44 PM IST