सतना।सतना विधानसभा क्षेत्र विंध्य की सबसे प्रमुख सीट मानी जा रही है. सतना औद्योगिक क्षेत्र माना जाता है. सतना सांसद गणेश सिंह विंध्य क्षेत्र के कद्दावर नेता माने जाते हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना जमकर निशाना साधा है. ईटीवी भारत ने उनसे कई ससवाल किए. जब उनसे सवाल किया कि आपका इस चुनाव में एजेंडा क्या है, इस पर गणेश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती आई है. यह चुनाव भी हम लोग विकास के मुद्दे पर ही लड़ रहे हैं. सतना को हमने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट दिया, जो 1 हजार करोड़ का है. विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन जो 272 करोड़ का है और 5 सौ करोड़ का मेडिकल कॉलेज दिया. चारों तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग से हमने सतना जिला मुख्यालय को जोड़ा हैं. भगवान राम का लोक हम चित्रकूट में बना रहे हैं. मैहर में मां शारदा का लोक बना रहे हैं. Satna BJP MP Ganesh Singh
सवाल :आपके सामने कांग्रेस के निवर्तमान विधायक और भाजपा से बागी हुए बसपा प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, कैसी चुनौती मानते हैं.
जवाब :भारतीय जनता पार्टी के लिए कोई चुनौती है ही नहीं. मैं नहीं मानता कि कोई लड़ाई में है. सब अपने दल से चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन किसी के पास कोई चुनावी एजेंडा नहीं है. भारतीय जनता पार्टी एक विजन को लेकर चुनावी मैदान में है और इस विजन पर जनता बहुत गंभीरता से विचार कर रही है. इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी को जन समर्थन मिल रहा है. मैं मानता हूं कि जो लोग अन्य दलों से चुनाव लड़ रहे हैं. 5 साल कांग्रेस के विधायक का लोगों ने काम देखा है, जो उनका व्यवहार है और उनका काम करने का तरीका है, वह सबको पता है. जो बहुजन समाज पार्टी से आए हैं, वह अस्थाई लोग हैं. जनता जानती है कि इस वोट को खराब करने का कोई मतलब नहीं है. बहुजन समाज पार्टी का जो मूल आधार था गरीबों का, वह पूरा का पूरा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुका है तो मैं समझता हूं कि किसी के पास अब गरीबों का जनाधार नहीं बचा है.
सवाल :कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है कि बीजेपी चुनाव में गिरोह की तरह काम करती है.
जवाब :भाजपा कार्यकर्ता आधारित राजनैतिक दल है. जनता के समर्थन से भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. कांग्रेस पार्टी गिरोह चला सकती है और उनका गिरोह है. एक कमलनाथ और दूसरा दिग्विजय सिंह. इन दोनों का गिरोह चल रहा है. दोनों एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं. गिरोह के मामले में तो कांग्रेस का बड़ा अनुभव है. हमारे सतना विधायक का भी बहुत बड़ा अनुभव है. ट्रेन में आते-जाते और सर्किट हाउस में रहते, यह उनका अपना अनुभव है. भारतीय जनता पार्टी का एक ही अनुभव है, वह है जनकल्याण. देश की प्रगति और सबका साथ सबका विकास कैसे हो, उस दिशा में हम लोग काम कर रहे हैंं.