सतना। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को 1 साल पूरा हो चुका है. कांग्रेस ने अपनी सरकार बनने से पहले वचन पत्र में जो वादे किए थे. उन वादों पर सरकार कितनी खरी उतरी. कितने वादे पूरे हुए और कितने रह गए अधूरे. इस बात को लेकर सतना विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि भाजपा अपने वादों को जुमला कह देती है कमलनाथ सरकार जुमले की सरकार नहीं है जो कहती है वह पूरा करेगी.
कितने वादे हुए पूरे और कितने रह गए अधूरे
विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि सरकार ने जो वादे किए थे उन वादों को क्रमबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. सरकार का सबसे बड़ा वादा किसान कर्जमाफी था. जिसमें अभी तक सतना जिले में केवल जिन किसानों के 50 हजार रुपए तक के लोन थे उनका कर्ज माफ हो चुका है. वहीं किसानों के अब 1 लाख के लोन वाले कर्ज को माफ किया जाएगा. जबकि सरकार ने 2 लाख तक के किसानों का कर्जा माफ करने का वादा किया था जो कि अब कछुए की चाल पर पूरा किया जा रहा है.