सतना। पन्ना रोड स्थित मारुति नेक्सा शोरुम के मालिक पर कर्मचारियों ने शोषण करने का आरोप लगाया है. कर्मचारियों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. कर्मचारियों का कहना है कि जॉब देते वक्त शोरूम के मालिक ने कर्मचारियों ने तीन ब्लैंक चेक पर दस्तखत करवा लिए थे, जिसके दम पर जेल भिजवाने की धमकी दी जाती है.
मारुति शोरूम के मालिक पर कर्मचारी ने लगाया शोषण का आरोप - अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
सतना जिले में मारुति के शोरूम संचालक पर कर्मचारियों ने शोषण करने का आरोप लगाया है, कर्मचारियों का आरोप है कि शोरूम का मालिक उन्हें तरह- तरह से प्रताड़ित करता है.
कर्मचारियों का कहना है कि शोरूम के मालिक नितिन अग्रवाल उनसे मनचाहा काम करवाते हैं, अगर कोई विरोध करता है तो उसे धमकाया जाता है. सिक्योरिटी के नाम पर 3 ब्लैंक चेक साइन कराए थे, जिसे हर कर्मचारी को देना जरुरी है. शोरुम में होने वाले किसी भी नुकसान की भरपाई कर्मचारियों की तनख्वाह से भरपाई की जाती है, साथ ही विरोध जाहिर करने पर चेक बाउंस करने की भी धमकी दी जाती थी. सभी कर्मचारियों ने पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकीसे पूरे मामले की शिकायत की है. एसपी ने कर्मचारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.