सतना।शहर के जिला अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल बुधवार को तेज बारिश की वजह से जिला अस्पताल की भी लाइट चली गई. जिसके बाग कोविड आईसीयू वॉर्ड में भर्ती मरीजों का गर्मी से हाल-बेहाल हो गया. परिजन कपड़े से हवा करते नजर आए. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ मामले में जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं.
कोविड वॉर्ड की बत्ती गुल
मध्यप्रदेश के सतना जिले में लगातार 48 घण्टों से हो रही बारिश की वजह से अचानक आधे सतना शहर की बिजली गुल हो गई. लेकिन इस दौरान शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की भी बिजली चली गई. यह स्थिति सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल की थी. इस दौरान ट्रामा यूनिट में बनाए गए कोविड आईसीयू वार्ड में अंधेरा छा गया. जिससे वॉर्ड में भर्ती कोरोना पेशेंट्स का गर्मी से हाल-बेहाल हो गया. वॉर्ड का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई परिजन अपने पेशेंट को कपड़े से हवा करते नजर आ रहे हैं.