मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक घंटे जिला अस्पताल की बत्ती रही गुल, गर्मी से मरीजों का हाल बेहाल - सतना कोरोना मरीज

बुधवार शाम तेज बारिश से सतना जिला अस्पताल की बिजली चली गई. इस दौरान मरीज से परिजन पेशेंट्स को कपड़े से हवा करते नजर आए.

electricity power failure for one hour in satna district hosptal
एक घंटे जिला अस्पताल में बत्ती रही गुल

By

Published : May 20, 2021, 10:31 PM IST

सतना।शहर के जिला अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल बुधवार को तेज बारिश की वजह से जिला अस्पताल की भी लाइट चली गई. जिसके बाग कोविड आईसीयू वॉर्ड में भर्ती मरीजों का गर्मी से हाल-बेहाल हो गया. परिजन कपड़े से हवा करते नजर आए. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ मामले में जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं.

गर्मी से मरीजों का हाल बेहाल

कोविड वॉर्ड की बत्ती गुल

मध्यप्रदेश के सतना जिले में लगातार 48 घण्टों से हो रही बारिश की वजह से अचानक आधे सतना शहर की बिजली गुल हो गई. लेकिन इस दौरान शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की भी बिजली चली गई. यह स्थिति सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल की थी. इस दौरान ट्रामा यूनिट में बनाए गए कोविड आईसीयू वार्ड में अंधेरा छा गया. जिससे वॉर्ड में भर्ती कोरोना पेशेंट्स का गर्मी से हाल-बेहाल हो गया. वॉर्ड का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कई परिजन अपने पेशेंट को कपड़े से हवा करते नजर आ रहे हैं.

एमवाय में नवजात के पैर को चूहों ने कुतरा, एक हफ्ते में दूसरी बड़ी लापरवाही

1 घंटे रही बिजली गुल

जोरदार बारिश के कारण जिला अस्पताल में करीब एक घंटे तक बिजली गुल रही. एक घण्टे बाद जब लाइट आई तो सबने राहत की सांस ली. कहने को जिला अस्पताल में 15 केवी का एक जेनसेट है, लेकिन वह भी किसी काम का नहीं. उसे समय पर स्टार्ट नहीं किया जा सका. वहीं इस मामले पर जिम्मेदार अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details