सतना। विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाहियों के चलते बीती शाम शास्त्री चौक पर बिजली के खंभे में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. घटना के बाद से ही आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं सूचना के बाद भी विद्युत विभाग का कई कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा.
बिजली के पोल में लगी आग, नहीं पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारी - SATNA AAG
सतना में विद्युत विभाग की लापरवाहियों के चलते लोगों की जान पर बन आई. बिजली के पोल में आग लगने की सूचना देने के बाद भी कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा.
शहर के व्यस्ततम इलाके शास्त्री चौक के बिजली खंभे में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते मेन लाइन के फाइबर केबल में भी आग लग गई और स्पार्किंग होने लगी. घबराए दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दी. पूरे मार्केट में सन्नाटा पसर गया.
वहीं घटना की सूचना विद्युत विभाग के कर्मचारियों के देने के बावजूद कर्मचारी नहीं पहुंचे, जबकि घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही बिजली विभाग का कार्यालय स्थित है. हालांकि आग कम होने के बाद एक लाइनमैन आया और लाइन ठीक करके चला गया. विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था.