सतना। करही खुर्द ग्राम में सोमवार को भीषण गर्मी की वजह से अचानक एक मकान में आग लग गई. वहीं घर के अंदर मौजूद 80 वर्षीय वृद्ध महिला जलकर खाक हो गई. इस दौरान बुजुर्ग को बचाने के लिए पहुंचे दो लोग भी आग की चपेट में आ गए, जिससे वह घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. (house burnt in satna)
आग लगने से इलाके में मचा हड़कंपः सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत करही खुर्द ग्राम में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कच्चे मकान में भीषण गर्मी की वजह से अचानक आग लग गई. हालांकि आग का कारण अभी तक अज्ञात है. यह आग बैजनाथ विश्वकर्मा के घर में लगी. घर में आग लगने से घर के अंदर मौजूद बैजनाथ की बूढ़ी मां पार्वती विश्वकर्मा उम्र 80 वर्ष घर के अंदर ही जलकर खाक हो गई. आग इतनी भयानक थी कि घर के अंदर मौजूद 80 वर्षीय वृद्ध महिला सहित रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया. (old lady died in satna)