सतना| भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में एक वृद्ध की भूख से हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भोपाल से सतना पहुंचे निशक्तजन कल्याण विभाग के कमिश्नर ने इस घटना को अमानवीय बताया है और वृद्धाश्रम के संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
चित्रकूट के वृद्धाश्रम में भूख से हुई बुजुर्ग की मौत, कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश - कमिश्नर संदीप रजक
चित्रकूट में एक वृद्ध की भूख से हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भोपाल से सतना पहुंचे निशक्तजन कल्याण विभाग के कमिश्नर ने इस घटना को अमानवीय घटना बताया है और वृद्धाश्रम के संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.
सतना जिले के चित्रकूट में मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित प्रमोद वन वृद्धाश्रम में रघुनाथ सोनी की मौत हो गई थी. आश्रम में रह रही मृतक की पत्नी का आरोप है, कि बीमारी और भूख की वजह से रघुनाथ ने दम तोड़ा है. इस घटना के बाद सतना जिला प्रशासन सवालों के घेरे में है. बताया जा रहा है कि वृद्ध की मौत के बाद प्रशासन के लोगों ने इस पर पर्दा डालने की कोशिश की है. प्रशासन ने मृतक का पोस्टमार्टम कराए बिना उसका दाह संस्कार कर दिया. वहीं प्रशासन के लोग मानवता को शर्मसार करते हुए नगर पंचायत के कचरा उठाने वाले ट्रैक्टर में शव को दाह संस्कार के लिए ले कर गए थे.
इस मामले की जांच शुरू हो चुकी है. मामले की जांच करने भोपाल से सतना पहुंचे अधिकारी संदीप रजक ने पूरे मामले की जानकारी ली है साथ ही उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया है.