मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला, थाना प्रभारी लाइन अटैच, आठ पुलिसकर्मी संस्पेंड

पुलिस हिरासत में हुई युवक की हुई मौत के मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है, साथ ही आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत मामले में थाना प्रभारी लाइन अटेच

By

Published : Oct 1, 2019, 11:02 PM IST

सतना। जिले के नागौद में मंगलवार को पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों एसडीएम कार्यालय का घेराव कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. जिसे लेकर सतना पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नागौद थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर एसआई सहित आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही पीड़ित परिवार को 2 लाख 10 की राशि मुहैया कराते हुए शासन द्वारा और दो लाख का मुआवजा दिलाने की बात की है.

पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत मामले में थाना प्रभारी लाइन अटेच

बता दें नागौद थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बीच बाजार से सट्टा पर्ची काटने वाले लोगों पर धरपकड़ कार्रवाई की गई थी. इसी कार्यवाही में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसमें युवक रामलाल नामदेव उम्र 45 वर्ष की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजनों ने थाने में हंगामा खड़ा कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सतना कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया था.

सतना पुलिस अधीक्षक ने मामले में नागौद थाना प्रभारी मनोज सोनी को लाइन अटैच कर एसआई उमेश तिवारी, प्रधान आरक्षक पुष्पराज सिंह, आरक्षक आकाश द्विवेदी, आरक्षक निरंजन मेहरा, आरक्षक मोहित प्रजापति, महिला आरक्षक जयसिंह, प्रधान आरक्षक धनेंद्र दहिया, आरक्षक संता राम प्रजापति को सस्पेंड कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details