मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने युवक को मारी गोली, आरोपी फरार - Khermai Road

जिले में 6 से अधिक बदमाशों ने मिलकर एक युवक पर हमला कर दिया, इस दौरान युवक पर गोली भी चलाई गई, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

shot in old enmity
पुरानी रंजिश में मारी गोली

By

Published : Jul 12, 2021, 1:36 PM IST

सतना। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र खेरमाई रोड उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक पर दो बाइक सवार 6 लोगों ने हमला कर दिया. इसके बाद उसे गोली मारकर फरार हो गए, जानकारी के मुताबिक खेरमाई रोड जैन बिल्डिंग गोरईया निवासी विनय पाल किराए से शहर में रहकर पढ़ाई कर रहा था.

करीब 10 बजे घर से पास में मौजूद किराने के दुकान में जरूरत का सामान लेने के लिए निकला था. वहीं घर के बाहर घात लगाए बैठे बाइक सवार दबंगों ने युवक को रोका और उसके साथ हाथापाई की, वहीं युवक जब अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश की, तभी आरोपियों ने युवक पर गोली दाग दी.

युवक की हालत गंभीर, रीवा रेफर

वारदात में युवक के सीने और कमर में गोली लगी है. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे रीवा रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं पुलिस पीड़ित के बयान और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Sagar Crime: बेटी ने शादी से किया इनकार, तो पिता ने मार दी गोली !

पुरानी रंजिश के चलते हमला

इस मामले पर सिटी कोतवाली टीआई एस.एम. उपाध्यक्ष ने बताया कि युवक पर हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच गए. पीड़ित ने बताया की ईशु कुशवाहा ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है. घटना में पुरानी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details