सतना। जिला अस्पताल में एक आदमी ने शराब के नशे में मचाया उत्पात आदमी ने दवा वितरण केंद्र का कांच तोड़ा. कांच तोड़ने के बाद आदमी ने भागने की कोशिश की जिसे पब्लिक ने पकड़कर कर जिला अस्पताल के अंदर, कुर्सी से बांधकर कर बैठा दिया. उसके बाद पुलिस को सूचना दी.पुलिस के आते ही आदमी हाथ जोड़ने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस आदमी को गिरफ्तार कर थाने ले गई.
शराब के नशे में युवक ने अस्पताल में की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार - सतना शराबी न्यूज
आदमी ने शराब के नशे में अस्पताल में मचाया उत्पात, मौके पर पहुंची पुलिस आदमी को गिरफ्तार कर थाने ले गई
जिला अस्पताल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक आदमी ने शराब के नशे में अस्पताल में उत्पाद में मचाया. और नशे में धुत शराबी ने अस्पताल के दवा खाने के केंद्र का कांच तोड़ दिया. कांच तोड़फोड़ करने के बाद शराबी ने भागने की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद पब्लिक ने उसे पकड़ लिया और जिला अस्पताल के अंदर लाकर गमछें से बांधकर कुर्सी पर बैठा.
जानकारी के मुताबिक सबसे बड़ी बात तो यह है कि उस वक्त जिला अस्पताल का पूरा स्टाफ अस्पताल से लपता था. यही वजह है कि शराबी ने दवा वितरण केंद्र के कांच को अपना निशाना बनाया. शराबी को पब्लिक ने शौचालय में ले जाकर बंद भी कर दिया था उसके बाद शराबी को बाहर निकाला गया. वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने शराबी की एमएलसी करा कर उसे थाने ले गई.