सतना :जिले के सतना जिले के नागौद में बीते दिनों एक युवक की मौत पर परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र में जमकर किया हंगामा. इस मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए और हंगामा करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर थाने पहुंच कर ज्ञापन सौंपा .
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बवाल
सतना जिले के नागौद में बीते दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जमकर बवाल हुआ था. दरअसल नागौद के चंदकुइया ग्राम निवासी महेंद्र कुशवाहा करंट लगने से उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने उसके शव को मर्चुरी से निकालकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया था. परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाया है कि जीवित व्यक्ति को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है. यह हंगामा करीब 4 घंटे तक चला.
डॉक्टर ने किया काम बंद
मृतक के परिजन उसके शव को लेकर सतना जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया, इस मामले पर हुए हंगामे के चलते स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर काम बंद कर हड़ताल पर चले गए. और मौन जुलूस निकालकर नागौद थाने पहुंचे, जहां उन्होंने हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और अस्पताल में पुलिस सहायता की मांग को लेकर थाने में ज्ञापन दिया