सतना। जिले में कोरोना महामारी की मार डीजे संचालक और म्यूजिकल ग्रुप पर भारी पड़ रही है. विगत 4 महीनों से बंद होने की वजह से इन सभी को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से आज सभी डीजे संचालक और म्यूजिकल ग्रुप में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
देश के अंदर फैली कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश भर में लॉकडाउन किया गया है. जिसकी वजह से अधिकांश व्यापार बंद हो चुके हैं. लॉकडाउन के बाद दी गई छूट के मुताबिक अभी भी सिनेमा हॉल म्यूजिकल ग्रुप डीजे पर प्रतिबंध लगा हुआ है. ऐसे मेंजिले के डीजे संचालक म्यूजिकल ग्रुप के लोग बेहद परेशान हैं. इन्हें अपने जीवन यापन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
डीजे संचालक और म्यूजिकल ग्रुप पर कोरोना की मार, कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार - memorandum to tehsildar in satna
लाॅकडाउन के बाद से समाज में कई वर्गों के सामने आर्थिक संकट आ गया है. डीजे संचालक और म्युजिक कंपनियां भी उनमें से एक है. जिससे परेशान सभी डीजे संचालक एवं म्यूजिकल ग्रुप के लोगों ने सतना कलेक्ट्रेट पहुंचकर, कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और डीजे एवं म्यूजिकल ग्रुप को शुरू करने के मांग की है.
ज्ञापन देते dj संचालक
यही वजह है कि जिले के सभी डीजे संचालक एवं म्यूजिकल ग्रुप के लोगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर, कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और डीजे एवं म्यूजिकल ग्रुप को शुरू करने के मांग की है. बता दे, लाॅकडाउन में रियायत मिलने के बाद से ही डीजे संचालक और म्युजिक कंपनिया लगातार डीजे बजाने की अनुमति के लिए मांग कर रहे है.