मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एसपी ऑफिस में अधिकारियों की बैठक, दस दिवसीय कार्यक्रम पर हुई चर्चा - एसपी ऑफिस में हुई अधिकारियों की बैठक

सतना एसपी ऑफिस में बीते रोज एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पुलिस अधीक्षक, महिला बाल विकास अधिकारी, सामाजिक संस्था, एनजीओ के कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के खिलाफ अपराध की रोकथाम को लेकर होने वाले दस दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की, यह कार्यक्रम सीएम शिवराज के निर्देश पर प्रदेशभर में 11 जनवरी से शुरू किया जाएगा.

Satna SP office
सतना एसपी ऑफिस

By

Published : Jan 10, 2021, 3:15 PM IST

सतना: सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर सतना जिले में महिला संबंधी अपराध की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से सतना पुलिस अधीक्षक, महिला बाल विकास अधिकारी, सामाजिक संस्था, एनजीओ के कार्यकर्ता सहित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

एसपी ऑफिस में हुई अधिकारियों की बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर 11 जनवरी को महिला संबंधित अपराधों की रोकथाम और महिला सुरक्षा को समाज के केंद्र बिंदु पर लाने के लिए प्रदेश स्तरीय जन जागरूकता सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को सतना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक आयोजित की गई.

दस दिवसीय कार्यक्रम में होंगे कई आयोजन

बैठक में मुख्य रूप से सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक हितिका वासल, महिला बाल विकास अधिकारी सौरभ सिंह, सामाजिक संस्था, एनजीओ सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे, यह कार्यक्रम 10 दिनों का रहेगा, जिले भर में इस कार्यक्रम के जरिए महिला संबंधी अपराधों पर रोकथाम को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस दस दिवसीय कार्यक्रम में रैली, मैराथन दौड़, नुक्कड़ नाटक, फ्लैग मार्च के जरिए जन जागरूकता का संदेश दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details