मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर जिला कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन - Memorandum regarding urea fertilizer in Satna

सतना जिले में यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिले और ब्लॉक स्तर पर भी जिला कलेक्टर के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन है.

satna news
सतना न्यूज

By

Published : Aug 31, 2020, 6:55 PM IST

सतना।मध्यप्रदेश के सतना जिले में इन दिनों लगातार यूरिया खाद को लेकर किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, यूरिया खाद की कमी की वजह से जिले भर में किसान सुबह से शाम तक भूखा प्यासा लाइनों में खड़ा रहता है, उसके बावजूद भी उसे खाद नहीं मिल पाती, बीते दिनों जिले के अमरपाटन में किसानों की भीड़ उमड़ी थी और नेशनल हाईवे को जाम कर दिया था, लगातार वही स्थिति निर्मित हो रही है.

इसी समस्या को देखते हुए आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिले सहित ब्लॉक स्तर पर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और जिलेभर में हो रही यूरिया खाद की कालाबाजारी को रोकने की मांग की है. वहीं कमेटी ने चेतावनी दी है कि अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कांग्रेस पार्टी के लोगों द्वारा आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details