सतना। जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधा है जिसमें कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा संसद के अंदर पारित किये गए कृषि विधेयक कानून का विरोध किया और अपने शीर्ष नेतृत्व के आधार के आंदोलन की चेतावनी दी है.
सतनाः जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर साधा निशाना
जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधा है जिसमें कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा संसद के अंदर पारित किये गए कृषि विधेयक कानून का विरोध किया और अपने शीर्ष नेतृत्व के आधार के आंदोलन की चेतावनी दी है.
जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
सतना के सर्किट हाउस में आज जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित किए गए कृषि विधेयक कानून का विरोध किया. कांग्रेस का आरोप है कि इस कानून से भाजपा सरकार किसानों के अनाज का समर्थन मूल्य समाप्त करने की साजिश रच रही है. जिसकी वजह से किसानों को उनकी फसल का उपयुक्त दाम नहीं मिलेगा. अन्नदाता के साथ इस प्रकार खिलवाड़ करने का कांग्रेस पूरा विरोध करेगी और अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस सड़कों पर आंदोलन करेगी.