सतना।मध्यप्रदेश के सतना जिले में लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए करीब 200 लोगों के वाहनों को जब्त कर लिया. हालांकि बाद में इन सभी वाहन मालिकों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है.
लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर जिला प्रशासन सख्त, कहा- अगली गलती पर होगी बड़ी कार्रवाई - लॉकडाउन का पालन करने पर कार्रवाई
मध्यप्रदेश के सतना जिले में लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए करीब 200 लोगों के वाहनों को जब्त कर लिया. हालांकि बाद में इन सभी वाहन मालिकों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है.
लॉकडाउन का पालन
बता दें कि सतना जिले में लॉकडाउन का पालन न करने की लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं, जिसके चलते बुधवार को सतना जिले के कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा सड़कों में उतरकर सख्ती से कार्रवाई की गई. साथ ही पुलिस प्रशासन ने कहा है कि अगर अगली बार ऐसी गलती होती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.