सतना। भंडारे को लेकर कोलगवां थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच तलवारबाजी हुई है. इस दौरान जमकर लाठी डंडे भी चले. जिसमें दोनों पक्षों से करीब 7 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें सतना जिला अस्पताल लाया गया है. घटना के बाद दोनों पक्ष के लोग कोलगवां थाने पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया. सैकड़ों लोगों की भीड़ थाने के भीतर इकट्ठा हो गई जिससे तनाव का माहौल हो गया.
सतना: भंडारे को लेकर दो पक्षों में चली तलवारें, 7 लोग घायल
देर रात कोलगवां थाना क्षेत्र में तलवारबाजी हुई है. जहां भंडारे को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें 9 लोग घायल हुए हैं.
जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला. दोनों पक्षों की बीच मारपीट उस वक्त हुई जब सेमरिया चौराहे स्थित दुर्गा पंडाल में भंडारा चल रहा था. इस दौरान पहले कहासुनी हुई और मामला तलवारबाजी तक पहुंच गया. मारपीट के बाद दोनों पक्ष के सैकड़ों लोग कोलगवां थाने में जमा हो गए थे. जिसके बाद थाने के अंदर तनाव की स्थिति बन गई.
थाने में हंगामे का घटनाक्रम घंटों तक चलता रहा. फिर सतना पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोलगवां मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर मामला शांत हुआ. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.