सतना।अभी तक आपने दूल्हे की बारात जाते हुए देखा होगा लेकिन सतना जिले में एक चौका देने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां दूल्हे की जगह दुल्हन की बारात गाजे-बाजे और धूमधाम के साथ घर से निकाली गई. समाज के अंदर रीति रिवाज के अनुसार आप लोगों ने देखा होगा कि अक्सर घोड़ी में सवार दूल्हे की बारात बड़े धूमधाम से घरों से निकाली जाती है, लेकिन क्या कभी आपने यह देखा या सुना हैं कि दुल्हन की बारात घोड़ी में सवार धूमधाम से निकाली गई हो. आपका जवाब होगा नहीं. लेकिन हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के सतना जिले की जहां शहर के कृष्ण नगर के रहने वाले वलेजा परिवार की इकलौती बेटी. जिसकी बारात घोड़ी में सवार होकर निकली गई है.
समाज को मैसेज देने के लिए निकाली बारात
इस परिवार में 25 सालों में पहली बारात निकाली गई है. इन तस्वीरों को देख कर आप खुद दंग रह जाएंगे. नरेश वलेजा की इकलौती बेटी दीपा वालेजा की बारात उनके पूरे परिवार ने बड़े धूमधाम से गाजे बाजे के साथ आतिशबाजी के साथ निकाली गई. बेटी की बारात निकालने का बस एक मात्र की उद्देश्य था कि समाज में बेटी-बेटा दोनों एक समान होते हैं. बेटियां किसी से कम नहीं होती है. बेटी दीपा वलेजा को घोड़ी पर बैठा देखकर माता पिता के साथ-साथ समाज और परिवार के लोगों के अंदर बेहद खुशी नजर आई. इस नई पहल की शुरुआत को लेकर वलेजा समाज के लोग भी उनकी प्रशंसा कर रहे हैं.