सतना।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शुक्रवार को सतना दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर भी तंज कसा. इसके अलावा रतलाम में महिला बॉडी बिल्डिंग के कार्यक्रम में बजरंग बली की तस्वीर के सामने प्रदर्शन को लेकर हिंदुत्व पर सवाल खड़े किए. उन्होंने मध्यप्रदेश में आने वाले चुनाव को लेकर टिकाऊ माल जिताकर लाने की बात कही है.
बीजेपी का मॉडल भ्रष्टाचार का :पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने वीडियो से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा का जो मॉडल है वह मॉडल है किस प्रकार से भ्रष्ट व्यापारी, भ्रष्ट अधिकारी और भ्रष्ट भाजपा नेता ये व्यवसाय करने के लिए सत्ता चाहते हैं. लोगों की भलाई करने के लिए नहीं चाहते. और अगर आप महंगाई की बात करेंगे तो ये हिंदू-मुसलमान की बात करते हैं. अगर आप बेरोजगारी की बात करेंगे तो यह मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं. केवल धर्म को हथियार के रूप में ये लोग उपयोग करते हैं. रतलाम में आपने देखा हनुमान जी की तस्वीर के सामने महिलाओं का जो चित्रण हुआ. अगर आप देखें कि हमारे गृह मंत्री को इस पर ऐतराज था कि पठान मूवी में दीपिका पादुकोण ने केसरिया रंग कपड़े पहनकर अभिनय किया, उस पर उनको आपत्ति थी. लेकिन बजरंगबली के सामने अर्धनग्न महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं, अब कहां गया इनका हिंदुत्व, कहां गया इनका हिंदू धर्म, बजरंग दल कहां है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि हनुमान जी के सामने इस प्रकार का प्रदर्शन क्या ठीक था. कहां है विश्व हिंदू परिषद.