मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंहपुर गोली कांड: फरार आरोपी और आरक्षक पर 30-30 हजार का इनाम घोषित - आरक्षक आशीष सिंह पर इनाम

सतना के सिंहपुर में हुए गोलीकांड में फरार आरोपी टीआई उपनिरीक्षक विक्रम पाठक और आरक्षक आशीष सिंह पर आईजी ने इनामी राशि बढ़ा दी है.

Declared reward on accused Vikram Pathak and constable Ashish Singh in rewa
इनामी राशि बढ़ाई

By

Published : Feb 8, 2021, 2:17 PM IST

सतना।सिंहपुर थाना में एक चोरी के संदेही आरोपी की टीआई की गोली लगने से मौत हो गई थी. इस मामले में फरार आरोपी टीआई उपनिरीक्षक विक्रम पाठक और आरक्षक आशीष सिंह पर रीवा रेंज आईजी ने इनाम की राशि बढ़ा दी है. दोनों आरोपियों पर 30-30 हजार का इनाम घोषित किया है.

क्या था पूरा मामला

सिंहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक चोरी के आरोपी राजपति कुशवाहा की मौत गोली लगने से हो गई थी. आरोपी को थाना प्रभारी की सर्विस रिवॉल्वर से गोली लगी थी. गोली लगने से घायल आरोपी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे रीवा रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

आरोपी की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया और पुलिस पर पथराव किया. भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े थे. जिसके बाद मामला बढ़ गया था. म्रतक के परिजनों ने शव का दाह संस्कार करने से मना कर दिया था. इस मामले पर सतना विधायक के घर म्रतक के परिजनों ने दो दिनों तक शरण ले रखी थी. जिसके बाद तीन दिन बीत जाने के बाद चौथे दिन म्रतक के परिजनों ने शव का दाह संस्कार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details