भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने निर्वाचन आयोग से बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की. दिग्विजय सिंह ने ईवीएम की विश्वनीयता पर सवाल उठाए. वहीं इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कांग्रेस पर ही सवाल खड़ा कर दिया. कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल दो कदम आगे निकल गए और न केवल दिग्विजय सिंह की मांग का समर्थन किया बल्कि बंगाल चुनाव में सब मैनेज होने की आशंका जताई है.
बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग दिग्गी की मांग पर गिरीश गौतम का जवाब
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बीते दिन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा निर्वाचन आयोग को दिए ज्ञापन में चुनाव ईवीएम से नहीं बल्कि बैलेट पेपर से कराए जाने की मांग पर जवाब दिया. गिरीश गौतम ने कहा कि विरोध तब हुआ जब उनकी सरकार गिर गई और सवाल उठाने लगे. राजस्थान में जीते, दिल्ली में आप की सरकार बनी, पांडुचेरी जीते तब विरोध नहीं हुआ, विरोध तब है जब जनता ने बीजेपी को आशीर्वाद देकर चुनाव जिता दिया.
जिताऊ उम्मीदवार को मिलेगा टिकट: उमाशंकर गुप्ता
बैलेट पेपर से चुनाव कराने में क्या परेशानी
वहीं विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बयान पर पलटवार करते हुए अजय सिंह ने कहा कि किसी भी देश में ईवीएम का उपयोग नहीं होता है, चर्चा का विषय है. पार्टी के नेताओं ने प्रश्न चिन्ह लगाया है. उन्होंने कहा कि अच्छा होता बैलेट पेपर से चुनाव हो जाएं तो क्या दिक्कत है. बंगाल चुनाव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह का नाम लेते हुए अजय सिंह ने कहा कि अमित शाह ने कहा है 2 सौ पार तो नतीजा देख लीजिएगा.
पश्चिम बंगाल में 8 चरणों के चुनाव कराने के मामले में उन्होंने कहा कि अन्य प्रांतों में करीब-करीब बराबर सीटें हैं. क्या कारण है कि बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु और असम में 20 से 22 सीटों का फर्क है, तो बंगाल में दो चरणों में चुनाव हो जाते. मतलब है कि 2 सौ पार होकर रहेगा उसके बाद बहस जारी रहेगी कि ईवीएम ठीक है या बैलेट.