सतना।शहर के बिरला रोड संतोषी माता मंदिर के पास रेलवे ट्रैक के किनारे बने तालाब में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की पहचान नई बस्ती के रहने वाले बैजनाथ केवट के रूप में हुई है. जो देर शाम से लापता था. मृतक के परिजनों ने मृतक की हत्या की आशंका जताई है.
रेलवे ट्रैक के किनारे बने तालाब में मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - सतना में रेलवे ट्रैक पर मिला शव
सतना शहर के नई बस्ती के रहने वाले एक युवक का शव बिरला रोड संतोषी माता मंदिर के पास रेलवे ट्रैक के किनारे बने तालाब में मिला है. बीती शाम से युवक अपने घर से लापता हुआ था, जिसकी शिकायत परिजनों ने आज सुबह कोलगवां थाने में दर्ज कराई थी. वहीं परिजनों ने मृतक की हत्या की आशंका जताई है.
मृतक नई बस्ती में बल्ला डेयरी फार्म के पास रहता था. बीते दिन अपने घर से निकला और देर शाम से लापता हो गया. जिसके चलते परिजनों ने बैजनाथ की काफी तलाश की लेकिन वो नहीं मिला. जिसके बाद वे कोलगवां थाने पहुंच गए और बैजनाथ की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी थी, इसी बीच खबर आई कि एक युवक का शव बिरला रोड के एक तालाब में मिला है. जिसे तालाब से निकालने के बाद शिनाख्त की गई तो वो बैजनाथ ही निकला.
मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. इसको लेकर परिजनों ने पुलिस के सामने खूब हंगामा किया. मामला तूल पकड़ता देख मौके पर सीएसपी तीनों थाना बल के साथ पहुंच गए. सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले पर युवक का पीएम और पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.