सतना। कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए प्रशासन की तरफ से उठाए गए एतियातन कदम का असर आस्था पर पड़ रहा है. सतना जिला प्रशासन ने 31 मार्च तक कोरोना संक्रमण को फैसले से बचाने के लिए देवी मंदिर को बंद कर दिया है. जानकारी के अभाव में दूर दराज से लोग पहुंच रहे हैं, उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है.
कोरोना वायरस: मां शारदा मंदिर बंद, दर्शन ना मिलने पर फूट- फूट कर रोई महिला भक्त - फूट-फूट कर रोई दर्शन करने आई युवती
सतना जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के चलते मैहर के मां शारदा मंदिर में दर्शन बंद कर दिए हैं. बिना जानकारी के दर्शन करने आ रहे भक्तों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है.
कोरोना वायरस की वजह से मैहर के शारदा मंदिर में दर्शन बंद
कुछ ऐसे भी मां के भक्त हैं, जिनके सब्र का बांध टूट रहा, कुछ तो मां के दर्शन से वंचित होने पर फूट-फूट कर रो रहे हैं. ऐसी ही एक भक्त कैमरे में कैद हुई, जो बिना दर्शन किए घर जाने को राजी नहीं है.
सागर से एक परिवार बड़े अरमानों के साथ मैहर मां शारदा के दर्शन के लिए पहुंचा, लेकिन मेन गेट में लगे ताले ने इनके अरमानों पर पानी फेर दिया. नोटिस बोर्ड पर लिखा संदेश पढ़कर युवती अपने आप को रोक नहीं पाई और फूट-फूट कर रोने लगी.
Last Updated : Mar 19, 2020, 5:35 PM IST