सतना। पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 10 हजार के इनामी डकैत रामकुशल उर्फ लाला चौधरी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी डकैत के पास से 315 बोर का कट्टा, एक कारतूस और मोबाइल बरामद किया है.
सतना ही नहीं कई जिलों में दर्ज हैं केस,10 हजार का इनामी डकैत रामकुशल गिरफ्तार - lok sabha election
पुलिस ने एक 10 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है पकड़ा गया आरोपी प्रमोद काछी गैंग का सदस्य रह चुका है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके.
satna
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सतना जिले के साथ दूसरे कई जिलों में भी केस दर्ज है. आरोपी बेहद शातिर किस्म का है और वह प्रमोद काछी गैंग का सदस्य भी रह चुका है.
पुलिस पकड़े गए डकैत से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा सके. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन लगातार बदमाशों की धरपकड़ कर रही है.