मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शस्त्र लाइसेंस घोटाला: कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी पर मामला दर्ज - एसटीएफ

सतना में हुए शस्त्र लाइसेंस घोटाले में कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के खिलाफ भी FIR दर्ज हुआ है. भोपाल में 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

current-congress-mla-caught-in-arms-license-scam-satna
कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी पर मामला दर्ज

By

Published : Feb 14, 2020, 9:17 AM IST

Updated : Feb 14, 2020, 10:04 AM IST

सतना। जिले में हुए शस्त्र लाइसेंस के घोटाले में न केवल अधिकारियों-कर्मचारियों पर कानूनी शिकंजा कसा है, बल्कि वर्तमान कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के खिलाफ भी FIR दर्ज किया गया है. एसटीएफ की जांच के बाद भोपाल में 25 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज हुए हैं. दो सालों से ये जांच भोपाल एसटीएफ कर रही थी.

कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी पर मामला दर्ज

भोपाल एसटीएफ ने शस्त्र लाइसेंस में गड़बड़ियों को लेकर एफआईआर दर्ज करा दी है. एक साथ एसटीएफ ने 25 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है. ये सभी लाइसेंस 2004 से 2014 के बीच के हैं. इन लाइसेंसों में शस्त्र का क्षेत्र अधिकार और कारतूस को लेकर जमकर गड़बड़ घोटाला किया गया था. संबंधित सरकारी कर्मचारियों के बजाय अभी लाइसेंस धारकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. इस लिस्ट में चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के लगातार दो बार के कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी पर भी मामला दर्ज किया गया है.

हालांकि इस मामले में विधायक की मानें तो उन्होंने एमपी-यूपी के सरहदी इलाके में निवास होने की वजह से लाइसेंस के क्षेत्र विस्तार का आवेदन दिया, जिसे संबंधित कर्मचारी अधिकारी ने स्वीकृत किया. इस मामले में उनका कोई दोष नहीं और न ही अन्य लोगों की गलती है.

Last Updated : Feb 14, 2020, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details