सतना। जिले के सिंहपुर डढ़िया गांव के बुली आदिवासी नाम की महिला ने करीब 12 एकड़ में खेती की थी. फसल कटाई के बाद फसल को खलिहान में रखी गई थी. खलिहान में रखी करीब 70 क्विंटल फसल जलकर खाक हो गई. बता दें कि आग तेज धूप या बिजली की शार्ट सर्किट की वजह से लगी है.
करीब 70 क्विंटल गेहूं की फसल में लगी आग, हुई खाक - Singhpur Dadhiya Village
सतना जिले के सिंहपुर डढ़िया गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से खलिहान में रखी करीब 70 क्विंटल गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. दमकल और प्रशासन का कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. गांव के सरपंच ने तहसीलदार को मामले की जानकारी दी, जिस पर तहसीलदार ने मदद की बात कही है.
फसल जलकर हुई खाक
जब तक गांव वालों ने महिला को सूचना दी तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आनन-फानन में लोग खुद आग बुझाने में जुट गए. बेकाबू आग ने पलभर में खलिहान में रखी करीब 8 लाख कीमत की फसल को अपनी चपेट में ले लिया.