मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Crime News Satna: शादी के जोड़े में दूल्हा-दुल्हन पहुंचे थाने, जाने क्या था मामला - पुलिस ने एक को हिरासत में लिया

सतना से शादी समारोह में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है. जिसके के कारण दूल्हा-दुल्हन को विदाई के बाद सीधे थाने पहुंचना पड़ा. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

crime news satna
शादी के जोड़े में दूल्हा दुल्हन पहुंचे थाने

By

Published : Feb 10, 2023, 5:29 PM IST

शादी के जोड़े में दूल्हा दुल्हन पहुंचे थाने

सतना। जिले से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. यहां शादी के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर उसकी ससुराल के बजाय थाने लेकर पहुंच गया. विदाई के बाद शादी के जोड़े में दुल्हन और दूल्हा क्यों थाने पहुंचे, मामला जानकर आप के उड़ जाएंगे होश.दरअसल शादी के दौरान रात में दुल्हन के पूरे जेवरात एवं कैश चोरी हो गया. इसके बाद दूल्हा-दुल्हन परिजनों के साथ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे थे. घटना कोलगवां थाना क्षेत्र के मटहना ग्राम की है. शिकायत के बाद मामले की जांच में पुलिस की टीम जुट गई है.

नागपुर से आई थी बारातः सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र मटहना ग्राम का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर शुक्ला परिवार में नागपुर से पांडेय परिवार के लोग बारात लेकर आए थे. बारात के दौरान जयमाला के समय दूल्हे को नेग में अंगूठी देने की बात सामने आई. तब यह पता चला कि दुल्हन के जेवरात और कैश भरी पेटी चोरी हो चुकी है. यह शादी मटहना निवासी आनंद प्रसाद शुक्ला की बेटी विष्णुप्रिया शुक्ला की नागपुर के निवासी राजेश पांडेय के बेटे बलराम पांडेय से हो रही थी. 9 फरवरी कि रात में दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लेकर विवाह की समस्त परंपरा का निर्वाह किया.

Ujjian Police Action लुटेरी दुल्हन गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने एक को हिरासत में लियाः शादी के दौरान जब दुल्हन के जेवरात और कैसे रखी हुई पेटी देखी गई, तब पेटी वहां पर नहीं मिली. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है. जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने बेटी के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने जब परिजनों की मौजूदगी में पेटी चेक की तो उसमें रखे वस्त्र और जेवरात के खाली डिब्बे में मिले, लेकिन जेवरात और कैश नहीं मिला. पुलिस संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को थाने ले आई है. आज दूल्हा-दुल्हन शादी की सारी रस्मे पूरी होने के बाद विदाई के समय अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचे और पूरा मामला दर्ज कराया. इस बारे में कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने बताया कि शादी के दौरान एक चोरी का मामला सामने आया है. जिसमें एक संदेही को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही, जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Rewa Theft News: मंदिर से 200 साल पुरानी लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेन में महिला के बैग से लाखों के जेवर चोरीःसतना से ही एक बड़ी वारदात सामने आई है. यहां इंटरसिटी में यात्रा कर रही महिला के बैग से लाखों के जेवर हुए चोरी हो गए. महिला ने मामले की शिकायत आरपीएफ में दर्ज कराई. शिकायत के बाद आरपीएफ इस मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार सतना जिले में आज महिला ट्रेन यात्री को चोरों ने अपना निशाना बनाया. यहांं आज सुबह एक महिला सतना स्टेशन से इंटरसिटी एक्सप्रेस में बैठी और वह जबलपुर जा रही थी. इसी दौरान उस महिला पर निगाहबानी बनाए हुए चोरों ने उसके बैग पर हाथ साफ कर दिया. महिला का नाम सपना पांडेय है, जो सतना शहर के बांधवगढ़ कॉलोनी की निवासी है. महिला की माने तो उसने अपने पर्स में ज्वेलरी रखी थी, जो करीब ढाई लाख रुपए की थी. जब महिला सतना से जबलपुर के लिए इंटरसिटी में बैठी और उसने मैहर स्टेशन में अपने बैग को चेक किया, तब उसे ज्वेलरी चोरी होने का पता लगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details