मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना में फ्रंटलाइन वर्कर्स का कोविड वैक्सीनेशन शुरू

सतना में हेल्थ केयर वर्कर्स के बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाना शुरू कर दिया गया हैं. जिसके तहत चार दिनों में 5 हजार से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स को टिका लगाया जाएगा.

More than five thousand frontline workers will be vaccinated in Satna district.
सतना जिले में लगेगा पांच हजार से ज्यादा फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन.

By

Published : Feb 9, 2021, 11:47 AM IST

सतना।मध्यप्रदेश के सतना जिले में 8 फरवरी से राजस्व, पुलिस विभाग और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. हेल्थ केयर वर्कर के बाद इन्हें बतौर फ्रंटलाइन वर्कर्स वैक्सीन लगाई जा रही है. चार दिनों में जिले के पांच हजार पचास फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने का टारगेट रखा गया है.

वैक्सीन के अतिरिक्त डोज अलॉट

सतना जिले में कोविड वैक्सीन की 6 हजार तीस अतिरिक्त डोज पहुंची है, जिसे कोल्डचेन में सुरक्षित रखवाया गया है. बता दें कि इससे पहले दो हिस्सों में वैक्सीन के करीब पच्चीस हजार डोज सतना को मिले थे, जिसमें तकरीबन 9 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. साथ ही पहले चरण में जिन्हें वैक्सीन लगाया गया उन्हे दूसरा डोज लगाए जाने के लिए वैक्सीन रिजर्व रखा गया है.


कलेक्टर-एसपी ने नहीं लगवाया वैक्सीन

वैक्सीनेशन की सूची में कलेक्टर अजय कटेसरिया और एसपी धर्मवीर सिंह का नाम शामिल होने के बावजूद इन्होने वैक्सीन नहीं लगवाया. दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर-कमिश्नर और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की मीटिंग ली, जिसके चलते कलेक्टर-एसपी ने टीका नहीं लगवाने का निर्णय लिया. एसपी, कलेक्टर आने वाले दिनों में वैक्सीन लगवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details