सतना।मध्यप्रदेश के सतना जिले में 8 फरवरी से राजस्व, पुलिस विभाग और नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया गया है. हेल्थ केयर वर्कर के बाद इन्हें बतौर फ्रंटलाइन वर्कर्स वैक्सीन लगाई जा रही है. चार दिनों में जिले के पांच हजार पचास फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाने का टारगेट रखा गया है.
वैक्सीन के अतिरिक्त डोज अलॉट
सतना जिले में कोविड वैक्सीन की 6 हजार तीस अतिरिक्त डोज पहुंची है, जिसे कोल्डचेन में सुरक्षित रखवाया गया है. बता दें कि इससे पहले दो हिस्सों में वैक्सीन के करीब पच्चीस हजार डोज सतना को मिले थे, जिसमें तकरीबन 9 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. साथ ही पहले चरण में जिन्हें वैक्सीन लगाया गया उन्हे दूसरा डोज लगाए जाने के लिए वैक्सीन रिजर्व रखा गया है.