सतना। आदिवासी बाहुल्य मझिगवां क्षेत्र की महिलाओं ने करोना वायरस से निपटने के लिए मास्क बना रही हैं. गायत्री आजीविका महिला स्वसहायता समूह और शिव शक्ति महिला स्वसहायता समूह की सदस्यों और पदाधिकारी ने मास्क बनाने का काम शुरु किया है. इन मास्क को जिला पंचायत के सहयोग से जिले के ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क वितरित किया जा रहा. जिले के 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रों और 38 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को दिया जा रहा.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए महिलाएं बना रहीं मास्क, बता रहीं बचाव के तरीके
सतना जिले में स्व सहायता समूह की महिलाएं कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क बना रही हैं.
महिलाएं बना रहीं मास्क
स्व-सहायता समूहों को आर्थिक मदद और कच्चा माल जिला पंचायत द्वारा मुहैया कराया जा रहा है. आदिवासी महिलाएं गांव-गांव जाकर लोगों को करोना बीमारी के लक्षण और बचाव के तरीके भी बता रही हैं. जिले के सभी दस जनपदों में दो-दो महिला स्वसहायता समूह मास्क बनाने में जुटी हुई हैं. इनके द्वारा तैयार स्वदेशी मास्क ग्रामीण इलाकों में करोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए निशुल्क बांटे जा रहे हैं.
Last Updated : Mar 23, 2020, 11:41 AM IST