मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली से सतना पहुंचे 6 लोग, प्रशासन ने किया आइसोलेट - सिंधी कैंप स्थित संत कवर धाम

आज एक ही परिवार के 6 लोग दिल्ली से सतना पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि इन लोगों के परिवार के एक सदस्य की मृत्यु दिल्ली में हुई थी, इसलिए ये सभी दिल्ली गए थे.

6 people reached Satna from Delhi amid Corona infection
कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली से सतना पहुंचे 6 लोग

By

Published : Jul 3, 2020, 3:25 PM IST

सतना। आज दिल्ली से 6 लोग सतना पहुंचे हैं, ये सभी लोग शहर के सिंधी कैंप स्थित संत कवर धाम के निवासी हैं. जानकारी के मुताबिक ये लोग परिवार के एक सदस्य की मौत हो जाने पर दिल्ली गए थे, वहीं बताया जा रहा है कि परिवार के जिस सदस्य की मृत्यु हुई थी, वो कोरोना संदिग्ध था.

पीएस त्रिपाठी, एसडीएम, सतना

सतना पहुंचने के बाद ये सभी लोग जिला अस्पताल में नॉर्मल स्कैनिंग करा कर अपने घर पहुंच गए थे, लेकिन इन लोगों ने ये बात अस्पताल में नहीं बताई की उनके परिवार के सदस्य की मौत दिल्ली में हुई थी और वो सभी वहीं से आए हैं. सूचना मिलते ही सतना एसडीएम, तहसीलदार, स्वास्थ्य विभाग की टीम और कोलगवां पुलिस मौके पर पहुंच गई और इन सभी 6 लोगों को आइसोलेट कराया गया है.

इस बारे में सतना एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने बताया कि 6 लोग दिल्ली से आए हुए हैं. इन सभी को आइसोलेट किया जा रहा है, इन्होंने पूरे मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधन को नहीं दी थी, इनका सैंपल लिया जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details