सतना। जिला आपदा प्रबंधन कमिटी की बैठक में सतना में आज शाम 6 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं के लिए सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी. जिले प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल भी बैठक में शामिल रहे.
सतना: आज शाम 6 बजे से लगेगा 10 दिन का कोरोना कर्फ्यू - Disaster Management
कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज शाम 6 बजे से 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है.
जिले में 10 दिनों तक कोरोना कर्फ्यू
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं जैसे सब्जी, किराना, डेयरी समेत आवश्यक चीजों पर छूट रहेगी. इसके आलावा सारी दुकानें बंद रहेंगी. 16 अप्रैल शाम 6 बजे से 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है.
प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालने करें, मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें. अपना और अपने परिवार का खास ख्याल रखें. आपदा प्रबंधन की बैठक में जिला कलेक्टर, एसपी, सांसद, विधायक सहित कई अधिकारी शामिल थे.