मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दारू पार्टी के दौरान दो आरक्षक आपस में भिड़े, एक की हालत गंभीर, मामले में 4 लोग भेजे गए जेल - सतना में शराब के नशे में हंगामा

दो दिन पहले हुए पुलिसकर्मियों के बीच विवाद में एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को जेल भेज दिया है.

satna police
सतना

By

Published : May 2, 2020, 5:57 PM IST

Updated : May 2, 2020, 7:51 PM IST

सतना। दो दिन पहले पुलिसकर्मियों के बीच हुए विवाद में कुल 4 लोगों को जेल भेजा गया है. दारू पार्टी के दौरान दो पुलिस आरक्षक आपस में भिड़े उस वक्त ये चारों मौके पर मौजूद थे और शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे. लिहाजा जांच के बाद आरोपी आरक्षक खुशी लाल रावत, आरक्षक राकेश रावत, जबकि दो अन्य सुनील रावत और अजीत रावत को भेजा जेल भेजा गया है. इस मामले की जांच सिविल लाइन थाना प्रभारी को सौंपी गई थी.

आरक्षक के मारपीट मामले में 4 आरोपी भेजे गए जेल

क्या था मामला

दो दिन पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो दिन पहले देर रात शराब के नशे में दो आरक्षकों के बीच विवाद हुआ था. जिसमें आरक्षक रामबहादुर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालत गंभीर होने के बाद उसे जबलपुर भेजा गया. जहां उसका इलाज जारी है.

मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार

शराब पार्टी में रामबहादुर रावत, खुशी लाल रावत, राकेश रावत तीन आरक्षक व दो अन्य सुनील रावत, अजीत रावत मौजूद थे. इसी बीच रामबाहादुर पर खुशीलाल रावत ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान ये चार लोग भी शराबखोरी कर रहे थे. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

Last Updated : May 2, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details