सतना। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सतना शहर में लगाए बैनर-पोस्टर नगर-निगम ने अतिक्रमण के तहत हटा दिया. जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए नगर-निगम पहुंचे. कांग्रेसियों ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते हुए अतिक्रमण अधिकारी को हटाने की मांग की.
अजय सिंह को जन्मदिन की बधाई देने लगे बैनर-पोस्टर पर चला निगम का डंटा, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन - अजय सिंह को जन्मदिन
कांग्रेस नेता अजय सिंह को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सतना में लगाए गए वैनर-पोस्टरों को नगर-निगम ने अतिक्रमण कार्रवाई के तहत हटा दिया. जिससे नाराज होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा है.
कांग्रेस नेता राजभान सिंह ने बताया कि अजय सिंह का इस प्रकार से पोस्ट-बैनर निकालना दोषपूर्ण है. निगम की इस कार्रवाई से हमारे सम्मान को ठेस पहुंची है. अगर मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी सभी के खिलाफ प्रदर्शन होगा.
बता दे कि अजय सिंह विंध्य क्षेत्र से आते हैं. सतना विंध्य क्षेत्र का केंद्र माना जाता है यहां अजय सिंह की अच्छी पकड़ है. यही वजह थी कि उनके समर्थकों ने शहर में अजय सिंह को जन्मदिन की बधाई देने के लिए वैनर-पोस्टर लगाए थे. लेकिन निगम ने अतिक्रमण कार्रवाई के तहत इन्हें हटा दिया. जिससे कांग्रेसी कार्यकर्ता नाराज हो गए.