सतना।जिले में आज किसान कानून को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोला. जिले भर से लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह राहुल ट्रैक्टर में बैठकर सभा स्थल रामना टोला पहुंचे. जहां पर एक सभा आयोजित की गई. सभा स्थल से रैली के साथ कांग्रेसी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों को बीच झूमा झटकी हुई.
कृषि विधेयक कानून को लेकर आज सतना में कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. जिसमें हजारों की संख्या में लोग जिले भर से इस प्रदर्शन में शामिल हुए. इसके साथ ही कांग्रेस सेवा दल की रैली कृषि कानून को लेकर सिंगरौली से रीवा और रीवा से सतना जो इस कानून के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई.
चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने चलाया ट्रैक्टर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ट्रैक्टर में सवार होकर सवाई स्थल रामना टोला पहुंचे. जहां एक सभा का आयोजन किया गया. सभा के बाद लोग सड़क मार्ग से पैदल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. इस रैली में जिले भर से लोग बैलगाड़ी, ट्रेक्टर दो पहिया व चार पहिया वाहन से शामिल हुए. कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग लगा दी गई थी और वाटर कैनन की भी व्यवस्था की गई थी. कांग्रेसियों और पुलिस के बीच हल्ला बोल प्रदर्शन को लेकर जमकर झूमा झटकी भी हुई. इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह राहुल ने जिला कलेक्टर प्रभारी अमनवीर सिंह बैस को सरकार द्वारा कृषि कानून को वापस लेने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.