सतना। सतना विधायक कोविड-19 का टेस्ट किया गया. जिसमें कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा पत्नी सहित कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. विधायक ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिग और मास्क का उपयोग जरूर करें.
दरअसल विधानसभा सत्र की शुरुआत को लेकर प्रदेश भर में 230 विधानसभा क्षेत्र के विधायकों का कोविड-19 टेस्ट कराया जा रहा है. जिसको लेकर सतना विधायक ने भी अपना कोविड-19 का टेस्ट कराया था, टेस्ट के बाद विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और उनकी पत्नी प्रीति कुशवाहा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद विधायक को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.