मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैं उनकी सुनूंगा जिन्होंने बनाया, उनकी क्यों सुनूं जिनको खटकते हैं', कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल - MLA sidharth kushwaha

सतना में एक स्थानीय कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ उनकी सुनेंगे जिन्होंने उन्हें विधायक बनाया है, जिनकी आंखों में वे चुभते हैं उनकी वे नहीं सुनने वाले.

कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा

By

Published : Jun 23, 2019, 11:35 PM IST

सतना। विधानसभा और लोकसभा चुनाव होने के बाद नेता, विधायक और मंत्री बयान के मामले में बेलगाम हो गये हैं. सतना में एक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने अपने भाषण में कुछ ऐसा कहा जो उन्हें नहीं कहना चाहिये था. नेता जी ने कहा - 'जब से मैं विधायक बना हूं कुछ लोगों की आंखों में खटकने लगा हूं मैं सिर्फ उनकी सुनूंगा जिन्होंने मुझे बनाया है, उनकी क्यों सुनो जिनके लिए हम खटकते हैं'
सतना लोकसभा चुनाव के बाद जहां सतना सांसद गणेश सिंह ने बीते माह खुले मंच से पार्टी के जयचंदों को अपने आसपास ना आने की चेतावनी दी थी. तो वहीं अब कांग्रेसी विधायक ने अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी सम्मेलन में भाषण के दौरान विवादित बयान दे दिया.

कांग्रेस विधायक के सिद्धार्थ कुशवाहा के कार्यक्रम में बिगड़े बोल
सतना के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा का दर्द छलक उठा, विधायक जी ने सफाई कर्मचारियों की तुलना किसानों से की और सफाई कर्मचारियों को किसानों से बेहतर बताया.विधायक सिद्धार्थ ने कहा कि 'मैं जब से विधायक बना हूं कुछ लोगों की आंखों में चुभता हूं कहते हैं लोग कि विधायक पगला गया है किसी की सुनता नहीं है. अरे मैं किसी की क्यों सुनूं जब तुम विधायक थे तुमने हमारी सुनी क्या, तो हम तुम्हारी क्यों सुनेंगे... अब मैं उनकी सुनूंगा जिन्होंने मुझे बनाया है.'सतना विधायक का ये बयान अपने आप में एक प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहा है कि खुले मंच से इस तरह बयान देना कहीं ना कहीं विधायक की मर्यादा से बाहर है. वहीं इस बयान ने अब विपक्षी दल को एक और मौका दे दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details