मैं उनकी सुनूंगा जिन्होंने बनाया, उनकी क्यों सुनूं जिनको खटकते हैं', कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल - MLA sidharth kushwaha
सतना में एक स्थानीय कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ उनकी सुनेंगे जिन्होंने उन्हें विधायक बनाया है, जिनकी आंखों में वे चुभते हैं उनकी वे नहीं सुनने वाले.
सतना। विधानसभा और लोकसभा चुनाव होने के बाद नेता, विधायक और मंत्री बयान के मामले में बेलगाम हो गये हैं. सतना में एक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने अपने भाषण में कुछ ऐसा कहा जो उन्हें नहीं कहना चाहिये था. नेता जी ने कहा - 'जब से मैं विधायक बना हूं कुछ लोगों की आंखों में खटकने लगा हूं मैं सिर्फ उनकी सुनूंगा जिन्होंने मुझे बनाया है, उनकी क्यों सुनो जिनके लिए हम खटकते हैं'
सतना लोकसभा चुनाव के बाद जहां सतना सांसद गणेश सिंह ने बीते माह खुले मंच से पार्टी के जयचंदों को अपने आसपास ना आने की चेतावनी दी थी. तो वहीं अब कांग्रेसी विधायक ने अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी सम्मेलन में भाषण के दौरान विवादित बयान दे दिया.