सतना।नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी कांग्रेस नेता अतीक मंसूरी उर्फ सिकंदर खान की रिमांड शुक्रवार को खत्म हो गई. आरोपी को आज न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. हालांकि पुलिस इस मामले में अभी भी जांच कर रही है. पिछले दिनों रीवा रेंज आईजी ने खुलासा किया था कि आरोपी सिकंदर खान के कई लड़कियों से संबंधों की जानकारी मिली है. इसके अलावा पुलिस के हाथ कुछ रजिस्ट्रियां भी बरामद हुई हैं.
दुष्कर्म आरोपी कांग्रेस नेता को भेजा जेल पुलिस के मुताबिक आरोपी के लॉकर में नकदी, चैक, सीडी मिली हैं, पुलिस ने लॉकर से ही एक पेन ड्राइव बरामद की है, जिसमें अश्लील वीडियो मिले हैं, इसके अलावा आरोपी के पास से जब्त फोन डाटा रिकवर करने के लिए फोरेंसिक साइंस लैब भेजा गया है.
सोशल साइट पर लड़कियों से करता था दोस्ती
आरोपी सिकंदर खान नाबालिग लड़कियों और महिलाओं को फेसबुक और दूसरी सोशल साइट पर दोस्त बनाकर पहले उन्हें फंसाता था, फिर उनके साथ दुष्कर्म करता था. इतना ही नहीं आरोपी उनका वीडियो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करता था. मामले का खुलासा तब हुआ था जब सतना की ही एक नाबालिग लड़की ने सिकंदर खान के खिलाफ दुष्कर्म करने और ब्लैकमेलिंग करने का केस दर्ज करवाया था. बता दें कि इस पूरे मामले में प्रदेश की सियासत भी गरमाई हुई है, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने सतना की घटना को 'लव जिहाद' बताया था और ऐसी घटना के आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होने की बात भी कही गई थी.