मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शासकीय कार्यक्रम में कांग्रेस नेता अजय सिंह का मुख्य अतिथि बनने पर बीजेपी का तंज, बताया लोकतंत्र की हत्या - कांग्रेस नेता अजय सिंह

सतना जिले की मैहर तहसील के भेड़ा गांव में कांग्रेस नेता अजय सिंह को लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पर बीजेपी ने उन पर जमकर निशाना साधा है.

कांग्रेस नेता अजय सिंह

By

Published : Nov 1, 2019, 2:31 AM IST

सतना। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता अजय सिंह के द्वारा शासकीय स्कूल भवन के लोकार्पण करने के चलते एक बार फिर सियासत गरमा गई है. बीजेपी नेताओं ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'राहुल भैया' भूल गए हैं कि वे जनप्रतिनिधि नहीं हैं. फिर भी एक कैबिनेट मंत्री की तरह शासकीय भवनों का उद्घाटन कर रहे हैं. ये लोकतंत्र की हत्या है.

कांग्रेस नेता अजय सिंह

कांग्रेस नेता अजय सिंह मैहर के भेड़ा गांव में एक शासकीय स्कूल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. जहां उन्होंने न केवल भवन का लोकार्पण किया बल्कि भवन लोकार्पण शिला पर उनका नाम भी दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में न तो स्थानीय विधायक को आमंत्रण दिया गया था और न ही सांसद को, कार्यक्रम दौरान अजय सिंह ने कहा कि वे कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. उन्हें कोई पद मिले या न मिले वे हमेशा पार्टी के लिए काम करते रहेगें.

वहीं बीजेपी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जनता ने ही आपको नकार दिया तो वे किस मुंह से कार्यक्रम में शामिल होने चले गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विंध्य में हुई हार को पचा नहीं पा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details