सतना। कांग्रेस जिला अध्यक्ष का एक वीडियो सामने आया है, जिमसें उन्होंने सतना के प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया के सामने जिला प्रशासन के अधिकारियों को धमकाया है. वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. उन्होंने कहा कि सरकार की शह में कांग्रेस के पदाधिकारी सरेआम अधिकारियों को धमाकर दबाव बना रहे हैं, जो सरासर गलत है.
VIDEO: कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री के सामने एसडीएम को धमकाया, बीजेपी ने किया विरोध
मेडिकल कॉलेज को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने पर जिले की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस पदाधिकारियों ने सतना एसडीएम को धमकाया है. बीजेपी ने इसकी कड़ी निंदा की है.
ये था मामला
शहर में बन रहे मेडिकल कॉलेज की जमीन पर अवैध कब्जा हटाया गया है. अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान कई मकान गिराए गए. जिसके बाद ये मामला राजनीतिक बन गया. सतना एसडीएम पीएस त्रिपाठी पर धमकी भरे अंदाज में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने कहा है कि 'आप हमारे 15 साल के कांग्रेस कार्यकर्ता का घर नहीं गिरा सकते'.
इस घटना के बाद बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया यह कृत्य निंदनीय है. इसके लिए पूरी तरह से सरकार दोषी है. वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.