मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग - पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सतना जिले के अमरपाटम में पेट्रोल पंप संचालक की गुंडागर्दी के चलते कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. जिसको लेकर ज्ञापन भी सौंपा है.

satna
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग

By

Published : Nov 29, 2020, 8:16 AM IST

सतना। जिले के अमरपाटम में कांग्रेसी कार्यकर्ता व एनएसयूआई ने पुलिस थाने में पेट्रोल पंप संचालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. पिछले दिनों पेट्रोल पंप संचालक ने यात्री प्रतीक्षालय को तोड़ दिया था और गरीबों से भी मारपीट की थी. जिसके चलते संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.

दरअसल अमरपाटन में कन्हैया लाल भगवत प्रशाद पेट्रोल पंप के संचालक आनंद अग्रवाल ने पेट्रोल पंप के बाहर बने यात्री प्रतीक्षालय को शराब के नशे मे तोड़ डाला था. वहीं सड़क के किनारे खड़े गरीब ठेले वालों से बंदूक में दम पर मारपीट भी की गई थी. इतना ही नहीं वहां बनी कुर्सियां भी तोड़ दी थी और फ्लैक्स फाड़कर नाली में फेंक दिया था. जिसके बाद एक बार फिर बीती रात संचालक ने तोड़फोड़ की. जिससे आक्रोशित होकर कांग्रेसी कार्यकर्ता व एनएसयूआई ने कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details