सतना। मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल सतना पहुंचे. सतना के सर्किट हाउस में मंत्री ने अपने विभागीय अधिकारियों को समीक्षा बैठक की. मंत्री कमलेश्वर पटेल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी आरोप लगाए.
कांग्रेस ने लगाया केंद्र सरकार पर राहत राशि न देने का आरोप
कांग्रेस सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने केंद्र पर प्रदेश सरकार के साथ भेद-भाव करने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस ने लगाए केंद्र सरकार पर राहत राशि न देने के आरोप
मंत्री कमलेश्वर पटेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां पूरी तरीके से फेल हो चुकी हैं. देश के पीएम नरेंद्र मोदी को विदेश घूमने से फुर्सत नहीं है. उन्हें जनता और देश की कोई फिक्र नहीं है. किसानों के अतिवृष्टि से फसल नष्ट होने को लेकर मंत्री ने कहा कि किसानों के हित में सरकार काम करेगी. यदि किसानों का नुकसान हुआ है तो उसे पूरा किया जाएगा. साथ ही महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में हुई चूक को भी स्वीकार किया.