मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना: जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी-संघर्ष, 65 साल के बुजुर्ग की मौत - land dispute case in Satna

सतना में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें 65 साल के वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

conflict between two sides over land dispute
दो पक्षों में खूनी-संघर्ष

By

Published : Jul 2, 2020, 8:31 PM IST

सतना। जिले के बिरसिंहपुर कस्बे स्थित सभापुर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. इस घटना में एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची सभापुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.

सभापुर थाना क्षेत्र के तिघरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. इस घटना में 65 वर्षीय अधेड़ रामकृपाल कुशवाहा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दरअसल यह विवाद दोनों पक्षों में जमीन की वजह से चल रहा था, लेकिन 2 जुलाई को यानि बुधवार को यह विवाद बातों ही बातों में इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भिजवा दिया है. वहीं इस घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details