सीवर लाइन निर्माण के लिए जगह- जगह सड़कें खोदकर कंपनी हुई नदारद, लोगों को करना पड़ रहा है मुसीबतों का सामना - मप्र समाचार
सतना में अमृत योजना के तहत चल रहे सीवर लाइन प्रोजेक्ट को लेकर नगर निगम की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है. 183 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार और मनमानी हो रही है. शहर भर में चल रहे सीवर लाइन के कार्य से शहर की सूरत ही बिगड़ चुकी है. शहर की सड़कों को खोदकर निर्माण एजेंसी नदारद हैं और सड़कों की मरम्मत में लापरवाही बरती जा रही है.
सतना। शहर की हालत पिछले 3 वर्षों से बद से बदतर हो चुकी है. सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. आए दिन इन सड़कों में बने गड्ढे के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. दरअसल केके स्पान नाम की कंपनी शहर में अमृत योजना के तहत सीवर लाइन का काम कर रही है. इस प्रोजेक्ट को 2019 में पूरा होना था, लेकिन अभी तक सिर्फ 20 फीसदी कार्य ही हो पाया है.
सीवर लाइन डालने के लिये सड़कें खोद दी गईं, मगर उनकी मरम्मत नहीं की जा रही है और जहां सड़कें बनाई जा रही हैं, वहां घटिया निर्माण कर लीपापोती की जा रही है. कंपनी की लापरवाही को देखते हुये नगर निगम ने काम बंद करने का प्रस्ताव पारित किया है. निगम अधिकारी और कंपनी की मिलीभगत से रात में काम किया जा रहा है.