मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना: मैहर में लगने वाले नवरात्री मेले को कलेक्टर ने दी हरी झंडी, किए गए खास इंतजाम

मैहर में मां शारदा मंदिर में नवरात्रि में लगने वाले मेले को लेकर कलेक्टर ने हरी झंडी दे दी है. मेले के लिए पूरी चाक-चौबंदी और सुरक्षा व्यवस्था की गई है, साथ ही 700 के करीब पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

Collector gave the green signal to the Navratri fair to be held in Maihar
मैहर में लगने वाले नवरात्री मेले को कलेक्टर ने दी हरी झंडी

By

Published : Oct 15, 2020, 4:38 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 10:57 PM IST

सतना। त्रिकुट पर्वत विराजमान मां शारदा देवी के पट नवरात्रि में भक्तों के लिए खुलेंगे, जिसके बाद माता के भक्त अब मां शारदा के दर्शन कर सकेंगे. बता दे, कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए देवी मंदिर में नवरात्रि मेले को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था कर ली गई है, पिछले साल की तरह इस साल भी मेला प्रभारी एडीशनल एसपी होंगे. साथ ही इस दौरान 7 सौ के करीब पुलिस बल सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे.

मैहर में लगने वाले नवरात्री मेले को कलेक्टर ने दी हरी झंडी

सतना जिले के मैहर त्रिकूट पर्वत पर विराजमान जगत जननी मां शारदा के दर्शन के लिए फिर से भक्तों का तांता लगेगा, 52 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ मैहर मां शारदा देवी के स्थान पर नवरात्रि मेले को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं. करीब 6 महीने बाद कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत मां शारदा मंदिर के पट को खोल दिया गया है, बता दें पूरे देश के कोने- कोने से लोग यहां नवरात्रि में लगने वाले मेले और मां के दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर में लगने वाले मेले को लेकर कलेक्टर ने हरी झंडी दे दी है. चाक-चौबंद सुरक्षा की व्यवस्था की गई है, ताकि संक्रमण का खतरा न रहे.

इसके अलावा सतना पुलिस ने पिछले साल की तरह ही इस साल भी नवरात्रि मेले का प्रभारी सतना एडीशनल एसपी को बनाया गया है. यह सभी अलग-अलग क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए तैनात रहेंगे, कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मेले में स्कैनिंग, मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है और सीसीटीवी की मदद से व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी.

Last Updated : Oct 15, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details