सतना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार शाम को सतना दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया और रोड शो किया. इसके बाद शुक्रवार की सुबह सीएम शिवराज ने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि "उनकी चक्की कितनी चलेगी ये तो पता नहीं, लेकिन वह दिग्विजय सिंह की चक्की में पिस चुके हैं. सीएम ने इस दौरान इंडी गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
कांग्रेस में परिवारों की चिंता: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "इंडी गठबंधन बनने के पहले ही बिखर गया है. आज नीतीश कुमार ने भी कह दिया है, कि कांग्रेस पार्टी दलों की चिंता ही नहीं करती. इसके पहले भी अगर आप देखेंगे, तो कांग्रेस ने कांग्रेस की चिंता की और कांग्रेस में परिवारों की चिंता होती है. सोनिया गांधी, बेटा और बेटी को स्थापित करने में जुटी हुई हैं. इस परंपरा को कमलनाथ निभा रहे हैं. वह अपने बेटों को स्थापित करने में जुटे हुए हैं. उनके बेटे तो टिकट का भी अनाउंस भी करते हैं.
जय वीरू नहीं बल्कि श्याम और छेनू की जोड़ी: सीएम ने कहा कि छिंदवाड़ा का टिकट बेटा अनाउंस करेगा. बाद में फिर कांग्रेस अनाउंस करेगी. दिग्विजय सिंह अपने बेटे को स्थापित करने में जुटे हुए हैं. परदे के पीछे इंडी गठबंधन तो बिखर ही गया है, कांग्रेस भी बिखर रही है. अब सफाई देनी पड़ रही है कि हम साथ-साथ हैं. कांग्रेस नेता को जय वीरू की जोड़ी बता रहे हैं, लेकिन अब यह जोड़ी जय वीरू की जोड़ी नहीं है, एक फिल्म आई थी मेरे अपने जिसमें श्याम और छेनू की जोड़ी थी. दोनों अपने-अपने मोहल्ले में कब्जे के लड़ते थे. यह बिखरी हुई कांग्रेस कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकती.