मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivraj Target Congress: सतना पहुंचे शिवराज का कांग्रेस पर तंज, बोले- दिग्विजय की चक्की में पिस गए कमलनाथ

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी सभा करने सतना पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए कई मुद्दों पर सीएम शिवराज ने कमलनाथ से लेकर सोनिया गांधी तक सभी को घेरा. वहीं जय वीरू की जोड़ी पर तंज कसा.

CM Shivraj
सीएम शिवराज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 4:16 PM IST

शिवराज का कांग्रेस पर तंज

सतना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार शाम को सतना दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया और रोड शो किया. इसके बाद शुक्रवार की सुबह सीएम शिवराज ने मीडिया से चर्चा की. उन्होंने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि "उनकी चक्की कितनी चलेगी ये तो पता नहीं, लेकिन वह दिग्विजय सिंह की चक्की में पिस चुके हैं. सीएम ने इस दौरान इंडी गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

कांग्रेस में परिवारों की चिंता: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "इंडी गठबंधन बनने के पहले ही बिखर गया है. आज नीतीश कुमार ने भी कह दिया है, कि कांग्रेस पार्टी दलों की चिंता ही नहीं करती. इसके पहले भी अगर आप देखेंगे, तो कांग्रेस ने कांग्रेस की चिंता की और कांग्रेस में परिवारों की चिंता होती है. सोनिया गांधी, बेटा और बेटी को स्थापित करने में जुटी हुई हैं. इस परंपरा को कमलनाथ निभा रहे हैं. वह अपने बेटों को स्थापित करने में जुटे हुए हैं. उनके बेटे तो टिकट का भी अनाउंस भी करते हैं.

जय वीरू नहीं बल्कि श्याम और छेनू की जोड़ी: सीएम ने कहा कि छिंदवाड़ा का टिकट बेटा अनाउंस करेगा. बाद में फिर कांग्रेस अनाउंस करेगी. दिग्विजय सिंह अपने बेटे को स्थापित करने में जुटे हुए हैं. परदे के पीछे इंडी गठबंधन तो बिखर ही गया है, कांग्रेस भी बिखर रही है. अब सफाई देनी पड़ रही है कि हम साथ-साथ हैं. कांग्रेस नेता को जय वीरू की जोड़ी बता रहे हैं, लेकिन अब यह जोड़ी जय वीरू की जोड़ी नहीं है, एक फिल्म आई थी मेरे अपने जिसमें श्याम और छेनू की जोड़ी थी. दोनों अपने-अपने मोहल्ले में कब्जे के लड़ते थे. यह बिखरी हुई कांग्रेस कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकती.

दिग्विजय की चक्की में पिसे कमलनाथ: शिवराज ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने विंध्य को सब कुछ दिया, लेकिन कांग्रेस ने विंध्य को कुछ नहीं दिया. चाहे दिग्विजय सिंह का शासन काल हो या उसके पहले कांग्रेस सरकार रही हो, विकास की दृष्टि से हमेशा पिछड़ा रखने का पाप अगर किसी ने किया है, तो वह कांग्रेस ने ही किया है. अपने सवा साल के कार्यकाल में कमलनाथ ने क्या दिया बताएं, हम हिसाब देने के लिए तैयार हैं. वहीं कमलनाथ के चक्की वाले सवाल पर सीएम ने कहा कि कमलनाथ की चक्की कितनी चलेगी, ये तो मुझे तो पता नहीं, फिलहाल तो दिग्विजय सिंह की चक्की ने कमलनाथ को पीस दिया है.

यहां पढ़ें...

अब राम की माला जप रही कांग्रेस: राम मंदिर को लेकर चल रहे बयानों पर सीएम ने कहा कि यह वही कमलनाथ और कांग्रेस है. जो भगवान राम को काल्पनिक कहती थी, एफिडेविट देते थे. राम हमारे आराध्य और हमारे प्राण हैं. भारत की पहचान हैं, उनके बिना यह देश नहीं जाना जा सकता. अब कांग्रेस को लग रहा है कि जनता नहीं मानेगी, तो वह राम नाम की माला जप रहे हैं और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं.

आप और विंध्य पार्टी पर भी बोले सीएम: विंध्य प्रदेश में दो पार्टी दस्तक दे रही है, जिनमें से आम आदमी पार्टी और विंध्य प्रदेश की पार्टी है. इस बारे में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी इंडी गठबंधन का अंग है. उसकी हालत यह हो गई है कि दिल्ली में दोस्ती करते हैं, राज्यों में पुष्टि करते हैं. उनकी नीति ही समझ में नहीं आती. वही नारायण त्रिपाठी के विंध्य जनता पार्टी के बारे में कहा कि दूसरी पार्टी बनने के पहले ही समाप्त हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details