सतना।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सतना पहुंचे जहां उन्होंने सतना में आयोजित राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन में शामिल शिरकत की. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दावा राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खाते में अंतरित की. इसके साथ ही जिले में करोड़ों रुपए का विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया. मंच के माध्यम से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. (State Kisan Sammelan in Satna)
वेंकटेश मंदिर में प्रतिमाओं का अनावरण:मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां बढ़ चुकी हैं और लगातार भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टियों भी चुनावी दौरे कर रहे हैं. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश के सतना जिले में अल्प प्रवास पर पहुंचे जहां उन्होंने महाकाल लोक की तर्ज पर बनाए गए शहर के प्राचीन वेंकटेश मंदिर में लगाई गई प्रतिमाओं का अनावरण किया. इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान शहर के हवाई पट्टी में राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन सभा स्थल पहुंचे जहां उन्होंने जिले में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया.
विकास कार्यों की गिनाईं उपलब्धियां: सीएम ने सभा स्थल पर मौजूद लाडली बहनों एवं किसानों सहित आम जनमानस का फूल बरसा कर सम्मान किया, और फिर कन्या पूजन करने के बाद मंच के माध्यम से जनता को संबोधित किया. जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर अपनी उपलब्धियां गिनाई, इसके साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा.
72 लाख किसानों को सम्मान निधि वितरित: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना में राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन के माध्यम से आवासीय भू अधिकार योजना के हितग्राहियों को निःशुल्क भूमि स्वामी अधिकार पत्र वितरित किए. साथ ही राज्य स्तरीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, खरीफ एवं रबी 2022-23 की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से जारी की. किसान सम्मान निधि की दो हजार रुपए की किस्त का भी 72 लाख हितग्राहियों को अंतरण किया.