मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे सतना, हनुमान मंदिर में दर्शन कर, लाल शाह मजार पर चढ़ाई चादर - hanuman temple

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी सतना के नागौद खैरुआ सरकार धाम पहुंचे जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. जिसके बाद वे सिंहपुर में लाल मोहम्मद शाह की मजार पहुंचे, जहां उन्होंने मजार पर फूलों की चादर चढ़ाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर कोई बात नहीं की वहीं कोई भी नेता-मंत्री भी उनके साथ नहीं था.

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़

By

Published : Apr 19, 2019, 5:56 PM IST

सतना। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हनुमान जयंती के अवसर पर सतना पहुंचे. जहां से नागौद खैरुआ धाम पहुंचकर भगवान हनुमान के दर्शन कर पूजा अर्चना की और वहां आयोजित भंडारे में प्रसाद भी लिया. जिसके बाद उन्होंने सिंहपुर के लाल शाह मजार पहुंचकर मजार पर फूलों की चादर चढ़ाई.


हनुमान जयंती के अवसर पर प्रदेश में कई जगह आयोजन हुए वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी सतना के नागौद खैरुआ सरकार धाम पहुंचे जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. बघेल ने पूजा के बाद वहां आयोजित भंडारे में पंगत के साथ बैठकर प्रसाद लिया. जिसके बाद वे सिंहपुर में लाल मोहम्मद शाह की मजार पहुंचे, जहां उन्होंने मजार पर फूलों की चादर चढ़ाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने किसी भी राजनीतिक मुद्दे पर कोई बात नहीं की वहीं कोई भी नेता-मंत्री भी उनके साथ नहीं था.

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़


भूपेश बघेल ने कहा कि उनके चाहने वालों ने राजनीतिक पद के लिए खैरुआ हनुमान धाम में और मजार में मन्नत मांगी थी उनकी मन्नत पूरी हुई इसलिए वे सतना दर्शन करने पहुंचे थे. पूरा कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे हेलीकॉप्टर से जबलपुर चुनावी कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details