मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैहर के बीजेपी विधायक के गृह गांव पहुंचे सीएम कमलनाथ, विधायक के दिवंगत पिता को दी श्रद्धांजलि - satna news

सतना दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, रविवार को मैहर के बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के गृह गांव लटा पहुंचे. सीएम कमलनाथ ने नारायण त्रिपाठी के दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि दी. वहीं मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें विदा किया.

cm-kamal-nath-reached-home-village-of-bjp-mla-narayan-tripathi-from-satna
बीजेपी विधायक के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम कमलनाथ

By

Published : Jan 5, 2020, 7:38 PM IST

Updated : Jan 5, 2020, 8:22 PM IST

सतना।सीएम कमलनाथ सतना दौरे के दौरान मैहर के बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के गृह गांव लटा पहुंचे, जहां उन्होंने उनके दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि दी. दरअसल विगत 15 दिसंबर को विधायक नारायण त्रिपाठी के पिता श्याम सुंदर त्रिपाठी का निधन हो गया था. वहीं नारायण त्रिपाठी ने सीएम कमलनाथ को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें विदा किया.

बीजेपी विधायक के पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम कमलनाथ

बता दें कि कमलनाथ ने श्याम सुंदर त्रिपाठी के निधन पर ट्वटीट किया था, जिसमें लिखा था कि मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी के पिताजी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को यह दुःख सहने का संबल प्रदान करे.

गौरतलब है कि 2013 में नारायण त्रिपाठी ने कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था. जिसके बाद 2015 में उन्होंने अपने विधायक पद से इस्तीफा देकर, कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे. 2018 का विधानसभा चुनाव नारायण त्रिपाठी ने बीजेपी के टिकट पर लड़ा था.
Last Updated : Jan 5, 2020, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details